scorecardresearch
 
Advertisement

Panjshir में Amrullah Saleh के Brother को Taliban ने पहले दी यातना, फ‍िर की हत्या

Panjshir में Amrullah Saleh के Brother को Taliban ने पहले दी यातना, फ‍िर की हत्या

अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहे अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की तालिबान ने हत्या कर दी है. रोहुल्लाह सलेह को तालिबान ने पहले टॉर्चर किया और उसके बाद बेरहमी से मार गिराया. ये घटना पंजशीर की बताई जा रही है जहां पर अभी भी तालिबान का संघर्ष जारी है. जानकारी मिली है कि गुरुवार रात को तालिबान और नॉदर्न अलायंस के बीच हिंसक झड़प हुई थी. देखें

Rohullah Saleh, brother of former Vice President Amrullah Saleh, was killed in Panjshir valley on Thursday night after being identified by the Taliban. Sources said he was tortured and executed by Taliban fighters.

Advertisement
Advertisement