scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में बैठे Amrullah Saleh ने उड़ा दी Talibani लोगों की नींद, World से मांगा Support?

Afghanistan में बैठे Amrullah Saleh ने उड़ा दी Talibani लोगों की नींद, World से मांगा Support?

Afghanistan में Taliban के कब्जे के बाद से हड़कंप मचा हुआ है, वहां के Vice President Amrullah Saleh ने अपने ट्वीट से Talibani लोगों की नींद उड़ा दी है, वो खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति बता चुके हैं. Amrullah Saleh ने इस ऐलान के पीछे संवैधानिक हवाला भी दिया है. उन्होंने कहा है कि Afghanistan के संविधान के मुताबिक अगर राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन पलायन या इस्तीफे की वजह से देश में राष्ट्रपति नहीं हैं तो पूर्व उपराष्ट्रपति, कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है. उन्होंने ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, इस्तीफे, मृत्यु, या पलायन की दिशा में पूर्व उपराष्ट्रपति, कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है. मैं फिलहाल अपने देश के अंदर हूं इसलिए कार्यवाहक राष्ट्रपति हूं. मैं सभी नेताओं से समर्थन और आम सहमति लेने की कोशिशों में जुटा हूं.'

Advertisement
Advertisement