Afghanistan पर तालिबान के कब्जा जमाने के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं. सिर्फ Panjshir प्रांत को छोड़कर बाकी अन्य प्रांतों पर तालिबानी लड़ाकों का कब्जा हो गया है. 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए थे. उप-राष्ट्रपति Amrullah Saleh अब भी तालिबान से लोहा ले रहे हैं और पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. गनी के देश से भागने के बाद सालेह ने संविधान के अनुसार, खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित कर दिया था. हालांकि, कई दिनों तक सालेह सामने नहीं आए और पर्दे के पीछे रहकर ही तालिबानी लड़ाकों के खिलाफ रणनीति बनाते रहे. सालेह के फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह Volleyball खेलते दिख रहे हैं. Saleh का Video जमकर Viral है, इस Video को देख Talibani Shocked होंगे कि कैसे Saleh बिना डरे खेल रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट