Silicon Valley Bank और Signature Bank अमेरिका के ये दो बड़े एक के बाद एक डूब गए. अमेरिका में दो सबसे बड़े बैंक पर ताला लगना चिंता का विषय है. इसके साथ ही अमेरिका के 6 और बैंकों पर डूबने का संकट मंडरा है. आखिर इन बैंकों के डूबने का क्या कारण है? क्या इस संकट से भारत प्रभावित होगा? देखिए बैंकिंग संकट का विश्लेषण.
Silicon Valley Bank and Signature Bank, these two banks of America which collapsed recently one after the other. The fall of these two biggest banks in America is a matter of concern. Along with this, there is a danger of collapsing 6 more banks in America. How will this impact India? Watch Analysis.