भारत से बेल्जियम जा रहे एक जहाज को सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया है. मारिया मार्गरिटा नाम के इस जहाज में 19 भारतीय समेत 22 क्रू मेंबर है. भारतीयों के अलावा 2 बांग्लादेशी और एक यूक्रेनियन शामिल है. आधुनिक हथियारों और ग्रेनेड लांचर से लैस लुटेरों ने जहाज को सोमालिया की तरफ मोड़ दिया है.