scorecardresearch
 
Advertisement

Apple halts product sales in Russia: Apple का बड़ा फैसला, रूस में रोकी सेल, बंद की कई सर्विस

Apple halts product sales in Russia: Apple का बड़ा फैसला, रूस में रोकी सेल, बंद की कई सर्विस

Ukraine war: Apple की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ने रूस में सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट रोक दिया है. कंपनी का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं. यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने Apple को एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने रूस को कंपनी के प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और App Store से दूर करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम का युवाओं पर असर होगा और रूस के लोग उनकी सेना की इरादों का विरोध करेंगे. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement