scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या रूस-यूक्रेन की जंग को भड़का रहे हैं NATO देश?

Russia-Ukraine War: क्या रूस-यूक्रेन की जंग को भड़का रहे हैं NATO देश?

कीव की घेराबंदी के लिए रूस ने इरपिन पर हमले तेज कर दिया. यहां लगातार मिलाइल हमले हो रहे हैं, रिहाइशी भी निशाने बन रहे हैं. रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के साथ ही नेटो देशों ने मामला सुलझाने की कोशिश शुरू कर दी थी. यूक्रेन को भी उम्मीद थी कि नेटो देश उसके समर्थन और मदद में आएंगे. लेकिन यूक्रेन को नेटो का सिर्फ समर्थन और सहानुभूति ही मिली. धमकियों से काम नहीं चला तो नेटो ने रूस पर प्रतिबन्ध लगाने शुरू किये. लेकिन इन सब का असर रूस पर नहीं पड़ा. बल्कि इससे रूस और भड़क उठा और यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए. इसी वजह से ये कयास लगाया जा रहा है कि नेटो इस युद्ध में आग में घी डालने का काम कर रहा है.

Ukraine had hoped that NATO countries would come to its support and help. But Ukraine got only the sympathy of NATO. When the threats did not work, Nato started imposing sanctions on Russia. But instead of backing off, Russia was provoked. It seems like NATO is adding fuel to the fire in this war.

Advertisement
Advertisement