क्या यूक्रेन में रूस की सेना में विद्रोह हो गया है? क्या रूस की सेना ही पुतिन की हार की वजह बनने वाली है. व्लादिमीर पुतिन से जुड़े इन सभी सवालों की वजह ब्रिटेन के खुफिया प्रमुख हैं, जिन्होंने दावा किया है कि रूस की सेना में भगदड़ मच गई है. सैनिक हथियारों की कमी से जूझ रहे हैं, तो सवाल ये है कि क्या इसी वजह से रूस के जनरल एक के बाद एक यूक्रेन मारे जा रहे हैं? यूक्रेन में चल रही भीषण जंग के बीच ब्रिटेन के खुफिया प्रमुख सर जर्मी फ्लेमिंग ने आज बहुत बड़ा दावा किया. सर जर्मी फ्लेमिंग ने कहा कि रूस की सेना में भगदड़ मची हुई है और सैनिक अपने हथियारों को छोड़कर अपने ही कमांडरों के आदेश को नहीं मान रहे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की जंग में बड़े पैमाने पर रूसी सैनिक मारे गए हैं और यही वजह है कि पुतिन की सेना में अफरातफरी का माहौल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.