जब बचाने वाला ऊपरवाला हो तो फिर चाहे आप जितनी ऊंचाई से गिरें कोई फर्क नहीं पड़ता. अर्जेंटीना के सैंटा फे में एक एयरशो में हजारों लोगों के सामने हुआ ये चमत्कार. हवा में कलाबाजी दिखा रहे डिनो मोलिन के एयरक्राफ्ट का एक विंग हवा में ही टूट गया. जब विमान में आग लग गयी तो पायलट ने पैराशूट खोलकर छलांग लगा दी.