बुधवार को फुटबॉल की दुनिया का एक सितारा टूटकर हमेशा-हमेशा के लिए हमसे बहुत दूर चला गया. फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना के निधन की खबर सुनकर करोड़ों फुटबॉल प्रेमियों का दिल टूट गया. अर्जेटीना के फुटबॉलर माराडोना की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसी 30 अक्टूबर को उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने ब्यूनर्स आयर्स में अपने घर पर अंतिम सांस ली. वो काफी लंबे वक्त से बीमार थे. इसी महीने उनके ब्रेन की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद माराडोना घर लौट आए थे. स्टार फुटबॉलर की मौत के बाद अर्जेंटीना में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक है. देखें वीडियो.