scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan की सड़कों पर हथियारबंद ताल‍िबानी, एयरपोर्ट पर खौफजदा लोग

Afghanistan की सड़कों पर हथियारबंद ताल‍िबानी, एयरपोर्ट पर खौफजदा लोग

20 साल पहले जिस तालिबान को अमेरिका ने अफगानिस्तान से खदेड़ दिया था, वही तालिबान काबुल की सड़कों से लेकर राष्ट्रपति निवास तक काबिज हो गया है. काबुल में भारी अफरातफरी है. देश छोड़ने के लिए लोगों का हुजूम एयरपोर्ट पर जमा है. लोगों की भीड़ के बीच से फायरिंग की आवाजें भी आ रही हैं. फायरिंग किसने की इसे लेकर कई तरह की अटकलें जारी हैं. विमान के पास लोगों का हुजूम है और लोगों के आने का सिलसिला जारी है. लोग देश छोड़ने के लिए काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं लेकिन इतनी भीड़ और अव्यवस्था के बीच विमान कैसे उड़े?

There is chaos in Kabul. People have gathered at the airport to leave the country. The sounds of firing are also coming from among the crowd. There is a crowd near the plane and people are continuously arriving at the airport. There is so much crowd on the runway and the airport it has become planes to take off?

Advertisement
Advertisement