scorecardresearch
 
Advertisement

अजरबैजान और अर्मेनिया के बीच जंग! तहखाने में कैद क्यों शहर?

अजरबैजान और अर्मेनिया के बीच जंग! तहखाने में कैद क्यों शहर?

अजरबैजान और अर्मेनिया की जंग में कितने शहर, कितने कस्बे और कितने गांवों में कितनी बरबादी और तबाही हुई होगी अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. शायद इस युद्ध से हो रही बर्बादी और तबाही का सही आंकलन कभी न हो पाए. लेकिन हम एक शहर का हाल जरूर आपको दिखा सकते हैं. उसकी बरबादी की तस्वीरें दिखा सकते हैं और वहां के लोगों की मजबूरी की कहानियां सुना सकते हैं. ये है अजरबैजान का स्टपनेकर्ट शहर जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बिल्कुल सटा हआ है. देखिए कैसे युद्ध के कहर से तहखाने में कराह रहा है एक पूरा शहर, तेज के इस खास कार्यक्रम में.

Advertisement
Advertisement