तालिबान की तबाही ज्यादा दूर नही है. पाक फौज ने अब तालिबानियों के मजबूत क़िले स्वात और बूनेर में सेंध लगाकर उसे नेस्तनाबूद करना शुरू कर दिया है. फौज और लड़ाकों के बीच चल रही जंग में अस्सी और तालिबानी मारे गए हैं.