20 जनवरी को बराक ओबामा अमेरिका के कमांडर इन चीफ की कुर्सी संभाल लेंगे. लेकिन अमेरिका की पसंद बन चुके ओबामा नहीं हैं सेना की पसंद. एक सर्वे के मुताबिक, करीब दो तिहाई सैनिक ओबामा को लेकर या तो नकारात्मक भाव रखते हैं, या फिर कोई राय रखते ही नहीं.