पाकिस्तानी फौज ने मिंगोरा में तालिबान को काफी पीछे खदेड़ दिया है, सेना का दावा है कि स्वात एयरपोर्ट समेत मिंगोरा के 70 फीसदी इलाके पर उसने कब्जा कर लिया है. शिकस्त से हताश तालिबान ने अब सरकार से स्वात समझौते पर वापसी की पेशकश की है.