ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आग लगने से पांच नावें खाक हो गईं. दरअसल, एक नाव तट पर दलदल में फंस गई. वहां से निकलने की कोशिश में उसमें आग लग गई. इसके बाद इसकी लपटों ने दो और नावों को अपनी चपेट में ले लिया. थोड़ी देर दो और नांवों में भी आग लग गई.