अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पूरी दुनिया इसी चिंता में डूबी है कि आतंकियों से पार कैसे पाया जाए. लेकिन एक महीना होते होते पूरी दुनिया के लिए नया सिरदर्द सामने आ गया है. 9/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन अल कायदा का सरगना अयमन अल जवाहिरी अचानक से कल इसी हमले की बरसी के दिन सामने आ गया. लंबे अरसे से गायब रहे अल जवाहिरी ने करीब एक घंटे के वीडियो में अपना आतंकी एजेंडा खोलकर रख दिया. साफ है कि तालिबान राज में आतंकी भाईचारा नए सिरे पनपने लगा है. देखें ये खास रिपोर्ट.
The whole world is concerned about terrorism after the Taliban forcefully occupied Afghanistan. But after one month, a new problem has emerged. Ayman al-Zawahiri, the leader of the terrorist organization Al Qaeda, suddenly surfaced on the anniversary of the 9/11 attack. Al-Zawahiri revealed his terrorist agenda in a video. Watch this special report.