scorecardresearch
 
Advertisement

Azov Brigade: यूक्रेन के लिए लड़ रहा 'आजोव ब्रिगेड' पार कर रहा हैवानियत की हदें!

Azov Brigade: यूक्रेन के लिए लड़ रहा 'आजोव ब्रिगेड' पार कर रहा हैवानियत की हदें!

मारियूपोल में आजोव बटालियन रूस के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ी हो गई जिसने रूस काफी गहरे जख्म दिए. वो भी तब जब रूस ने इस शहर को बर्बाद करने के लिए अपने हर छोटे बड़े हथियार को इस्तेमाल किया. मारियूपोल में आजोव बटालियन यूक्रेन की मेन फाइटिंग फोर्स थी जिसने रूस को रोक लिया. लेकिन रूस का दावा है कि आजोव बटालियन बूचा जैसे नरसंहार को अंजाम दे रही है. आजोव बटालियन यूक्रेन के अति राष्ट्रवादियों का एक ग्रुप है जो 2014 में बनाया गया. क्रीमिया पर रूस के हमले के वक्त आजोव बटालियन ने यूक्रेन की सेना का साथ दिया था. देखें ये रिपोर्ट.

The Azov battalion fought fiercely against Russia in Mariupol. But Russia claims that the Azov battalion is carrying out massacres like Bucha. The Azov Battalion is a group of ultra-nationalists from Ukraine that was formed in 2014. The Azov battalion supported the Ukrainian army during Russia's invasion of Crimea. View this report.

Advertisement
Advertisement