योग गुरु स्वामी रामदेव नेपाल गए तो थे योग सिखाने लेकिन अचानक आई प्राकृतिक आपदा ने उनकी भूमिका में बदलाव ला दिया है. भूकंप में बाल-बाल बचे रामदेव का योग शिविर अब पीड़ितों के लिए राहत शिविर का काम कर रहा है. पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहे हैं.
Baba Ramdev visited Nepal to teach Yoga but his visit took a u-turn when the earthquake struck Nepal on Saturday. Now Ramdevs Yog Shivir has been converted into a relief camp for the survivors. They are given all the facilities there.