बाबा रामदेव अब सच्चे अर्थों में ग्लोबल हो गए हैं. भारत की धरती से हज़ारों मील दूर, ब्रिटेन का एक द्वीप उनके नाम हो गया है जहां बाबा के विदेशी भक्त, भारतीय योग और अध्यात्म का पाठ पढ़ेंगे. बाबा का इरादा है कि यहां से भारतीय योग और अध्यात्म की महक, पूरी दुनिया में पहुंचे.