USA में रहने वाले Briggs की उम्र अभी महज one year है. लेकिन social media पर उसकी popularity किसी को भी हैरान कर सकती है. इतना ही नहीं ये baby influencer हर महीने करीब USD 1000 (करीब 75 thousand rupees) की कमाई भी कर लेता है. Briggs का जन्म october 2020 को हुआ था. Briggs one year age में ही अब तक 45 flights में travel कर चुका है. California, Florida, Alaska समेत USA के 16 states में वह घूम चुका है. Briggs के Instagram पर 31 हजार से ज्यादा followers हैं, जिसे उसकी मां Jess operate करती हैं. इसमें वह tour की photos-videos upload करती हैं. उनकी सारी यात्राएं paid होती हैं, यानी उन्हें traveling के पैसे मिलते हैं. वह travel review लिखने का काम करती हैं.