पाकिस्तानी फौज ने दक्षिणी वजिरिस्तान में आरपार की जंग छेड़ दी है और बैतुल्लाह को उसके घर में ही घेर लिया गया है. पाकिस्तानी फौज ने पहली बार तालिबान से जंग में फाइटर जेट एफ-16 को तैनात किया है. जंग की शुरूआत में ही पाक फौज को मिली है बड़ी कामयाबी.