तबाही की कगार पर खड़े पाकिस्तान के लिए बैतुल्लाह महसूद सबसे बड़ा ख़तरा साबित हो रहा है. तालिबान के मुखिया बैतुल्लाह ने लाहौर ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों में तबाही मचाने की धमकी दी है. तालिबान ने लोगों के लिए फरमान जारी कर दिया है कि जान बचानी है तो शहर छोडो.