बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान सेना के काफिले पर फिदायीन हमला किया है. BLA का दावा है कि इस हमले में 90 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं. हमला नौशकी में हुआ, जो क्वेटा से लगभग 145 किलोमीटर दूर है. यह घटना BLA द्वारा पिछले 5 दिनों में किए गए दूसरे बड़े हमले का हिस्सा है.