scorecardresearch
 
Advertisement

घर में ही घिरे इमरान खान, रैली में उठा बलूचिस्तान का मुद्दा!

घर में ही घिरे इमरान खान, रैली में उठा बलूचिस्तान का मुद्दा!

कराची की रैली में विपक्षी नेताओं ने इमरान के हर उस दावे की पोल खोल दी जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करते रहे हैं. कश्मीर में मानवाधिकार की बात करने वाले इमरान को उन्हीं के घर में बलूचों के साथ हो रहे जुल्मों को लेकर वहां के नेताओं ने जबरदस्त तरीके से आईना दिखा दिया. बलोचिस्तान में लगातार पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं. वहां से लोगों पर जुल्मो-सितम की तस्वीरें अक्सर आती रहती हैं. यहां तक कि विदेशों में भी बलूच लोग इस मुद्दे को लगातार उठाते रहे हैं. बलूचों की ये पीड़ा अख्तर मेंगल की इस तकरीर में भी सुनाई पड़ी. देखें वीडियो.

Tens of thousands of opposition supporters rallied on Sunday in the city of Karachi as part of a campaign to oust Pakistan's Prime Minister Imran Khan, who they accuse of being installed by the military in a rigged 2018 election. The opposition parties also accused the Imran Khan government of violating the human rights of Baloch people. Watch this report for more details.

Advertisement
Advertisement