स्पेन के स्वायत्तशासी प्रांत कैटालोनिया में पारंपरिक खेल बुलफाइटिंग को गैर कानूनी घोषित कर दिया गया है. कैटालोनिया संसद में जानवरों के अधिकार पर घंटों हुई बहस के बाद 2012 से बुलफाइटिंग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया.