बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू एक बार फिर से निशाने पर हैं. बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने नफ़रत की आग से हिंदुओं के घरों में फिर से आग लगाई. मंदिर पर भी पत्थर फेंके, ताकी बांग्लादेश के हिंदू डर जाएं. दरअसल, विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ, जो बढ़कर हिंसक बवाल तक पहुंच गया. पहले सोशल मीडिया की पोस्ट को हथियार बनाया और फिर हिंदुओं पर पूरे सुनियोजित तरीके हमला किया गया. मामला 15 जुलाई को बांग्लादेश के लोहागारा इलाके का है. फेसबुक पर एक धार्मिक पोस्ट के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बाज़ार में इकट्ठा होना शुरू हो गये और शाम होते-होते नारेबाजी पत्थरबाजी में तब्दील हो गई. देखें ये रिपोर्ट.
Minority Hindus in Bangladesh are once again on target. The extremists of Bangladesh again set the houses of Hindus on fire and threw stones at the temple too. The controversy started with a social media post, which escalated to a violent ruckus. Watch whole report.