scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग के बीच स्कूली बच्चों का रेस्क्यू! बशतन्का से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: जंग के बीच स्कूली बच्चों का रेस्क्यू! बशतन्का से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

आज रूस-यूक्रेन युद्ध का 49वां दिन है और ना तो रूस का हमला थमता दिख रहा, ना ही यूक्रेन की बर्बादी. लड़ाई काफी लंबी खींच चुकी है और अब तक का रिजल्ट ये रहा है कि रूसी सेना यूक्रेन के कई हिस्सों से पीछे हटने पर मजबूर हुई है. लेकिन रूस ने अपना इरादा नहीं बदला. मिसाइल, टैंक-आर्टिलरी और लड़ाकू विमान गरज रहे हैं. आजतक की वॉर रिपोर्टर मौसमी सिंह मिकोलैव के बशतन्का में मौजूद हैं. मिकोलैव में रूस के भयानक हमले हुए हैं. वहां से स्कूली बच्चों को रेस्क्यू कर बशतन्का लाया गया. देखिये मौसमी सिंह की रिपोर्ट.

AajTak team reached the refugee centre in Bashtanka, which is a city in Mykolaiv Oblast of Ukraine. Bashtanka has been under intense attacks by the Russia forces. Rescue buses have been bringing refugees from Russian-controlled town of Snihurivka, which is about 60 kilometres east of Mykolaiv.

Advertisement
Advertisement