पाकिस्तान ने दोमुंहेपन की इंतिहा कर दी है. तालिबान से जंग हो रही है, फिर भी लश्कर से दोस्ती निभाई जा रही है. हाफिज सईद को रिहा करने वाले पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने अब तक 1244 तालिबानियों को मार गिराया है, जिसमें कई टॉप कमांडर भी हैं.