बांग्लादेश राइफल्स की मचाई तबाही के बाद ढाका में हेडक्वार्टर से शवों के निकलने का सिलसिला तो जारी ही है, अब खबर ये भी आ रही है कि हेडक्वार्टर से गोला, बारूद और हथियार गायब हैं. बांग्लादेश की सेना पुलिस के साथ मिलकर बीडीआर हेडक्वार्टर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है.