scorecardresearch
 
Advertisement

बेरूत में ब्लास्ट: उठा परमाणु बम जैसा मशरूम सा बादल! देखें दहलाने वाला VIDEO

बेरूत में ब्लास्ट: उठा परमाणु बम जैसा मशरूम सा बादल! देखें दहलाने वाला VIDEO

बेरुत ब्लास्ट की नई तस्वीरें सामने आई हैं. मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढता जा रहा है मरने वालों की गिनती करीब डेढ सौ तक जा पहुंची है, 5 हजार से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी है. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर के दायरे में घरों के परखच्चे उड गए .बेरुत बंदरगाह के वेयरहाउस में करीब 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था, और माना जा रहा है कि लापरवाही के चलते धमाका हो गया और सैकड़ो लोगों की जानें चली गई. देखें वीडियो.

At least 150 people were killed and nearly 5,000 injured in a massive explosion at Beirut. The explosion, according to the Lebanon government, was of over 2700 tonnes of ammonium nitrate stored for six years in a warehouse in the port. Multiple reports suggest that a huge tremor-causing explosion was preceded by a fire, possibly of firecrackers. Watch the horrific visuals of Beirut blast.

Advertisement
Advertisement