scorecardresearch
 
Advertisement

Bezos की अंतरिक्ष में उड़ान, Russia ने किया एयर मिसाइल सिस्टम का टेस्ट, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

Bezos की अंतरिक्ष में उड़ान, Russia ने किया एयर मिसाइल सिस्टम का टेस्ट, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

अमेजन (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस ने अपनी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की मदद से सफलतापूर्वक 10 मिनट 20 सेकेंड में अंतरिक्ष की सैर पूरी कर ली. वर्जिन ग्रुप के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन के बाद वो अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे अरबपति अमेरिकी बन गये हैं. वेस्ट टेक्सास स्थित ब्लू ओरिजिन के मुख्यालय से उनका रॉकेट अंतरिक्ष की यात्रा के लिए रवाना हुआ था. ब्लू ओरिजिन का किसी व्यक्ति को अंतरिक्ष की यात्रा करवाने का ये पहला मौका है. इस Video में देखिए दुनिया की बड़ी खबरें.

Amazon Founder Jeff Bezos completed his short trip into the space in Blue Origin's rocket on July 20. Bezos himself is the founder of the aerospace company Blue Origin. Earlier, Virgin Galactic founder Richard Branson flew to space on July 11. Watch the video for more updates.

Advertisement
Advertisement