गाजियाबाद में जन्मे भारत के निकेश अरोड़ा पालो अल्टो नेटवर्क के नए सीईओ बन गए हैं. पालो अल्टो नेटवर्क सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है. इसके साथ ही भारत के निकेश अरोड़ा टेक्नोलॉज़ी की दुनिया में सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) भी बन गए हैं. अरोड़ा सॉफ्ट बैंक और गूगल में काम कर चुके हैं. देखें वीडियो...