कल्पना कीजिये कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. एक-एक रन काउंट किया जा रहा है. तभी पाकिस्तानी टीम का कप्तान चलते हुए मैच में अपनी टीम की जीत का ऐलान कर देता है और मैच को बीच में ही रोक देने की मांग कर देता है. इस स्थिति में आपके दिमाग में जो विचार आएंगे, वही विचार अमेरिका की जनता के मन में आए होंगे. जब ट्रंप ने नतीजे आने से पहले ही राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का ऐलान कर दिया और काउटिंग रुकवाने की मांग कर दी, लेकिन अब बाजी पलट चुकी है. हालांकि काउटिंग अभी भी जारी है और फाइनल नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन ट्रंप के खिलाफ बाइडेन ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. अभी की स्थिति आपको बता देते हैं.