scorecardresearch
 
Advertisement

Joe Biden Inauguration: जो बाइडेन ने ली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

Joe Biden Inauguration: जो बाइडेन ने ली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. इसके साथ ही वह यूनाइटेड स्टेट के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. शपथ लेते ही उनके नाम एक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए हैं. बाइडेन के साथ ही कमला हैरिस को भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई. इस दौरान वाशिंगटन डीसी की सुरक्षा व्यवस्था बेहद चौकस रही है.

Democrat leader Joe Biden was sworn in as the 46th President of the United States on Wednesday in a historic but scaled-down ceremony under the unprecedented security umbrella of thousands of security personnel. Chief Justice of the US Supreme Court John Roberts administered the oath to Joe Biden, making him the 46th President of the United States of America. For more information, Watch the video.

Advertisement
Advertisement