आदिपुरुष में सीता को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिन्दी फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है. काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष के आपत्तिजनक डॉयलॉग हमारे राष्ट्रीय नायकों पर आघात की तरह है. शाह के मुताबिक काठमांडू के सत्रह सिनेमा हॉल में हिन्दी फिल्में लगी हुई थीं लेकिन आज से उन फिल्मों को हटा लिया जाएगा.
The telecast of all Hindi films has been banned in Kathmandu, Nepal, alleging that Sita was shown in the wrong way in Adipurush. According to the Mayor of Kathmandu, Balendra Shah, the objectionable dialogues of the film Adipurush is like a blow to our national heroes.