परमाणु खतरे से जूझ रहे जापान से एक और बुरी खबर है. फुकुशीमा के रिएक्टर नंबर 2 में भी हुआ है जोरदार धमाका और साथ ही चौथे रिएक्टर में आग लगने की खबर है. हालांकि आग को काबू कर लिया गया. धमाके के बाद आसपास के इलाके में रेडिएशन का लेवल काफी बढ़ गया है.