पाकिस्तान ने समुद्र के रास्ते ही आतंक की सबसे बड़ी खेप 26/11 के जरिए हिंदुस्तान पहुंचाई थी. और समुद्र किनारे ही SCO के विदेश मंत्रियों की जो बैठक हुई वहां भी बिलावल भुट्टो ने खुद को आतंक से प्रताड़ित बताने की पूरी कोशिश कर ली. इस मंच को इस तरीके से इस्तेमाल करने का प्रयास किया कि वो खुद को बड़ा दिखा सके, कश्मीर के मुद्दे को उठा सके. ये सारी चीजें इसलिए मुमकिन नहीं क्योंकि हिंदुस्तान का रुतबा हर जगह है.