1980 के दशक में अपने बलबूते पर आतंक का बड़ा निजाम बनाने वाला ओसामा बिन लादेन 2011 में कंगाल हो गया था. इक्कीस साल में अरबपति व्यापारी बड़ा आतंकवादी बना और फिर कंगाल बन कर बुरी हालत में अमेरिका के हाथों मार गया. कंगाल लादेन का दावा पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों ने किया है.