scorecardresearch
 
Advertisement

Amazon के फाउंडर Jeff Bezos की पहली अंतरिक्ष यात्रा कामयाब, 3 यात्रियों के साथ पूरा क‍िया सफर

Amazon के फाउंडर Jeff Bezos की पहली अंतरिक्ष यात्रा कामयाब, 3 यात्रियों के साथ पूरा क‍िया सफर

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स ने अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर ली है. अमेजन के फाउंडर बेजोस की पहली अंतरिक्ष यात्रा कामयाब रही. 3 यात्रियों के साथ करीब 11 मिनट में ये यात्रा पूरी हुई. जेफ बेजोस के साथ 3 और यात्री थे. इनमें एक उनके भाई मार्क, 82 साल की वैली फंक और 18 साल के ओलिवर डेमेन शामिल हैं. जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का रॉकेट न्यू शेफर्ड चार यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर निकला था जिसकी लॉन्चिंग 20 जुलाई यानी आज शाम 6.45 बजे वेस्ट टेक्सास के ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से की गई. कैप्सूल ने चारों अंतरिक्षयात्रियों को जीरो ग्रैविटी का आनंद करीब चार मिनट तक दिलाया. कैप्सूल से बाहर निकलने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों को उनके परिजनों ने बधाई दी. देखिए ये वीडियो.

Billionaire Jeff Bezos has successfully touched down on earth after lift off to space onboard his Blue Origin's New Shepard spacecraft. Bezos was accompanied by younger brother Mark, an 82-year-old female pilot, and a high school graduate on a flight that aims to expand the scope of private space travel. The launch and landing lasted for just over 10 minutes as the astronauts experienced zero gravity and weightlessness. Watch this report.

Advertisement
Advertisement