scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव ओबलास्ट प्रांत में मिले 720 यूक्रेनी लोगों के शव, 200 लापता

Russia-Ukraine War: कीव ओबलास्ट प्रांत में मिले 720 यूक्रेनी लोगों के शव, 200 लापता

रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग को 50 दिन होने को हैं लेकिन रूस के हमले थम नहीं रहे हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के खमेलनित्सकी और कीव के गोला बारूद डिपो पर अटैक कर उन्हें नष्ट कर दिया है. उधर, यूक्रेन ने अपने ही देश के विपक्षी नेता और रूस समर्थक विक्टर मेदवेदचुक को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच कीव ओबलास्ट में अब तक आम लोगों के 720 शव मिले हैं. वहीं, यूक्रेन ने 200 लोगों के लापता होने का भी दावा किया है.

At least 720 bodies of civilians have been found in Kyiv Oblast and over 200 people are still missing, Ukrainian authorities have said.

Advertisement
Advertisement