scorecardresearch
 
Advertisement

एक साल... आतंक और भुखमरी का Afghanistan में राज

एक साल... आतंक और भुखमरी का Afghanistan में राज

अफगानिस्तान के काबुल में बम ब्लास्ट हुआ है. यह बम धमाका काबुल में मौजूद मस्जिद में हुआ. इसमें 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 40 के करीब लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, काबुल शहर के सर-ए-कोटल खैरखाना में यह बम धमाका हुआ. काबुल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट खालिद जरदान ने इस ब्लास्ट की पुष्टि की है.काबुल में फिलहाल तालिबान की सरकार है. बीते दिनों ही वहां तालिबान की सरकार को एक साल पूरा हुआ है. अशरफ गनी की सरकार को सत्ता से हटाकर तालिबान ने वहां कब्जा किया था.

Advertisement
Advertisement