अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार 12 दिसंबर दोपहर एक धमाका हुआ. शहर के स्टार-ए-नौ होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया है. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. अब तक, हमलावरों की पहचान अज्ञात है, इस पूरे मामले पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.