ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का बिजनेस मंत्र गूंजा है. सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की पहले रुसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई. इसके बाद मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ औपचारिक बैठक हुई. मेजबान ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने मोदी का जमकर स्वागत किया और 26 जनवरी पर भारत आने का न्योता भी स्वीकार किया. ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी ने सभी सदस्य देशों को भारत में निवेश करने का निमंत्रण दिया और कहा कि भारत इस वक्त दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्था है.
India is the most open and investment friendly economy in the world, Prime Minister Narendra Modi said here on Thursday as he wooed the BRICS business leaders and urged them to invest in the infrastructure development of country. Addressing the closing ceremony of the BRICS Business Forum, prime minister Modi said the grouping of five countries had led to economic development despite the global economic slowdown.