ब्राजील में कोरोना वायरस से हालत गंभीर हैं. कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनिया में कोरोना के मामलों में ब्राजील तीसरे नंबर पर है. ब्राजील की आबादी करीब 21 करोड़ हैं. कोरोना ने जब पैर पसाने शुरू किये थे तो ब्राजील ने कोरोना को बेहद हल्के में लिया था. और अब ब्राजील में कोरोना से अबतक 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील की अर्थव्यवस्था 3 फीसदी से कम हो गई है. अगले साल ब्राजील की अर्थव्यवस्था और नीचे जाएगी. ब्राजील की बड़ी आबादी भुखमरी की शिकार. देखें वीडियो.
Brazil is one of the country which is hardest affected by the COVID-19 pandemic. More than 8 Million people have been infected to the virus, and almost 200,000 people died. Pandemic breaks Brazil GDP. Around 9 per cent GDP crumbled. Economy to grow 3 per cent in 2021. Watch the video to know more.