ब्राज़ील के साओ पाउलो में भीषण आग लगने से की घर जलकर राख हो गए, जिससे लगभग एक हज़ार लोग बेघर हो गए. आग कितना भयानक थी इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि आग की लपटें 65 फीट तक ऊंची उठ रही थी.