ब्राजील में बोल्सोनारो समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा किया है. बोल्सोनारो समर्थकों ने सरकारी इमारतों पर धावा बोल दिया. हालात इतने खराब हो गए सेना बुलानी पड़ी. ब्राजील के नए राष्ट्रपति ने सेना आदेश दिया है कि वो तुरंत मोर्चा संभाले और उपद्रियों से निपटें. राष्ट्रपति ने उपद्रवियों को नाजी कहा. देखें पूरी खबर विस्तार से.
Brazil's former President Bolsonaro supporters have created a huge uproar in Brazil. Hundreds of protesters entered President's house, Supreme court, and other government buildings. The situation became so bad that the army had to be called in.