scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: ब्रिटेन और नाटो देशों पर करेंगे हमला, देखें रूस की साफ-साफ दी धमकी

Russia-Ukraine War: ब्रिटेन और नाटो देशों पर करेंगे हमला, देखें रूस की साफ-साफ दी धमकी

Russia-Ukraine War: जिस तरह कल रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी दी थी अब उनकी एक प्रवक्ता ने इसी धमकी को आगे बढ़ाते हुए ब्रिटेन को खबरदार किया है. रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने कहा है कि रूस यूक्रेन को हथियार देने वाले ब्रिटेन सहित तमाम नाटो देशों पर हमला कर सकता है. इस धमकी में कहा गया कि जो नाटो देश कीव को हथियार सप्लाई कर रहे हैं उसे रोकने के लिए उन देशों के सैन्य अड्डों पर हमला किया जा सकता है. इसके अलावा अगर ब्रिटेन कीव में दोबारा अपने दूतावास खोलता है तो रूस ब्रिटिश राजनयिकों को टारगेट पर ले सकता है. इस धमकी के पीछे रूस ने तर्क दिया है कि नाटो देश यूक्रेन को हथियार सप्लाई कर रहे हैं और इसी की वजह से यूक्रेन में मौतें और खून-खराबा हो रहा है. देखें वीडियो.

Russia-Ukraine War: Russia threatened Britain and NATO countries amid war with Ukraine. According to the reports, Russia to attack NATO countries soon. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement