भीषण गर्मी के बाद अब ब्रिटेन के लोग बारिश और बाढ़ से परेशान हैं. यॉर्कशायर डेल्स में आई बाढ़ की वजह से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. जबकि सड़कें समुद्र में तब्दील हो गई हैं. ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बड़े हिस्सों में और भारी बारिश हो सकती है. इस बाढ़ की वजह से उत्तरी यॉर्कशायर के एक नदी पर बना पुल भी टूट गया. जिसकी वजह से पूरे इलाके में पानी भर गया.
The Britain summer of extreme weather has taken another turn, with intense flooding affecting large parts of England. British police were forced to evacuate thousands of residents from the town of Whaley Bridge after torrents of water cascaded from a nearby reservoir when a dam was damaged from the prolonged downpour.