बर्फ की मोटी चादर में ब्रिटेन जम चुका है. रविवार रात देश के तमाम हिस्सों में ऐसी बर्फ गिरी कि पूरे ब्रिटेन में सफेदी के अलावा और कुछ दिखाई ही नहीं दिया. महज तीन घंटे में चार इंच और रविवार पूरे दिन भर में 11 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, लेकिन इस बर्फबारी का असली कहर टूटा कामकाजी दिन यानी सोमवार को. देखिए पूरा वीडियो.......